चाकसू। स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी एवं उनकी पत्नी अनिता सोलंकी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से उनकी निज आवास पर पहुँच कर भेंट की एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कोरोना जनित महामारी के विरुद्ध चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों से अवगत करवाया। विधायक सोलंकी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को कोरोना वायरस की सुरक्षा हेतु 400 पीपीई कीट जो चिकित्सा मानकों पर खरी है दिखाई एवं उनको बताया के यह किट चाकसू कोरोना वायरस हेतु विधानसभा क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉक्टरों व नर्सों को उपलब्ध करवाएंगे। वही बताया की कस्बे में 2 लाख से अधिक मास्क, 60 हजार साबुन, करीब 20 हजार सेनेटाइजर आदि तो बांट दिए गए हैं व 50 हजार मास्क 40 हजार साबुन 5 सेनेटाइजर आदि स्टॉक में रखे हुए हैं जिन्हें भी जल्द ही कस्बे में बंटवाया जाएंगा। वही बताया की जब से लॉकडाउन हुआ है तब से निरन्तर कस्बे में करीब 3 से 4 हजार खाने के पैकेट रोज बांटे जा रहे हैं, अब तक कई हजार लोगों को खाने के पैकेट बांटे जा चुके हैं व जरूरत पड़ने पर इन्हें बढ़ाया जाएगा। वही ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री के पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे अब तक 5 हजार किट कस्बे में बांटे जा चुके हैं व करीब दो हजार किट स्टॉक में रखे हुए हैं। जिन्हें भी जल्दी ही कस्बे में बंटवाया जाएंगा। स्वच्छता में लगे स्वच्छता प्रहरीयों के लिए भी टीशर्ट बनवाये जा रहे हैं। जो उन्हें जल्द ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इस अवसर पर विधायक सोलंकी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोगो को कपड़े के मास्क वितरित किये।