खबर का असर – आखिरकार जागा प्रशासन, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हेतु चाकसू सब्जी मंडी अब गणगौरी मैदान में शिफ्ट

0
43

चाकसू। चाकसू के लोगो के लिए आज राहत भरी खबर आई है। चाकसू सब्जी मंडी कल से टोंक रोड पर स्तिथ गणगौरी मैदान पर लगाई जाएगी। उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि चाकसू सब्जी मंडी में जगह कम होने के कारण लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही हो पा रही थी। खबर मुद्दे की समाचार पत्र ने इस अव्यवस्था को वेब पोर्टल और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमुखता से प्रकाशित किया जिससे प्रशासन ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए और उसका समाधान करते हुए थोक सब्जी मंडी को अब गुरुवार से गणगौरी मैदान में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। यहाँ पर्याप्त जगह होने से लोगो के बीच उचित दूरी बनी रहेगी। बता दे कि समाचार पत्र ने कोरोना महामारी में चाकसू सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम हो रही अवहेलना की खबर को वेब पोर्टल व सोशल मीडिया पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था, और प्रशासनिक तालमेल की कमी भी उजागर की थी, जिसके बाद आखिरकार प्रशासन ने इस समस्या का समाधान निकाला है। खबर मुद्दे की समाचार पत्र सभी पाठकों से अपील करता है कि अब प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था में अपना सहयोग दे और सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन की पालना में अपना योगदान दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here