चाकसू। विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने निर्देशानुसार कस्बे के वार्ड नं 6 एवं 17 में कोरोना वारियर्स के रूप में चिकित्सा दल घर घर पहुँचे और परिवार के हर सदस्यों की स्क्रिनिग की गई। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सौम्य पंडित ने बताया कि वार्ड नं 6 एवं वार्ड नं 17 में बुधवार को 267 घरों में 2718 व्यक्तियो की स्क्रिनिग की गई। कोरोना वारियर्स टीम में डॉक्टर हंसराज मीना, डॉ सरिता महरिया और डॉ मीना पचारिया, डॉ शंकर सिंह सांवरिया एवं डॉ रवि जांगिड़ के साथ अन्य चिकित्सा स्टाफ ने अपना कर्तव्य निभाया। दोनो वार्डो किसी भी व्यक्ति को कोरोना के कोई लक्षण नही दिखाई दिए। इस दरमियान चिकित्सकों ने लोगो को बार बार हाथ साबुन से धोने, सेनेटाइजर करने, लोक डाउन का पालन करने एवं सोसल डिस्टेंन्स बनाये रखने की अपील भी की जिससे कोरोना जनित महामारी से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।