दो वार्डो के 285 घरों में 2768 लोगो की हुई स्क्रीनिंग

0
75

चाकसू। कस्बे के वार्ड नं 4 एवं 5 में दो चिकित्सा दल घर घर पहुँचे और परिवार के हर सदस्यों की स्क्रिनिग की गई। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सौम्य पंडित ने बताया कि वार्ड नं 4 में डॉक्टर हंसराज मीना, डॉ सरिता महरिया और डॉ मीना पचारिया के नेतृत्व में तीन टीमें एवं वार्ड 5 में डॉ शंकर सिंह सांवरिया एवं डॉ रवि जांगिड़ के नेतृत्व में दो टीमो ने 285 घरों के 2768 व्यक्तियों की स्क्रिनिग की । इनमें किसी भी व्यक्ति को कोरोना के कोई लक्षण नही दिखाई दिए। इस दरमियान चिकित्सकों ने लोगो को बार बार हाथ साबुन से धोने, सेनेटाइजर करने, लोक डाउन का पालन करने एवं सोसल डिस्टेंन्स बनाये रखने की अपील भी की जिससे कोरोना जनित महामारी से बचाव सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान लोगो ने चिकित्सा टीम का पूरा सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here