पुलिस प्रशासन ने तहसीलदार के आदेश रखे ताक पर, पांचवे दिन भी सब्जी मंडी के हालात वही

0
40

चाकसू। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन किस कदर प्रयास कर रहा है इसकी बानगी चाकसू में देखने को मिली। चाकसू थोक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है और लोग अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिससे यहाँ कभी भी कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। खबर मुद्दे की समाचार पत्र द्वारा वेब पोर्टल ओर सोशल मीडिया पर हालातो को लगातार प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद भी जिम्मेदार प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई समाधान नही निकल पाया है। इन सबके बीच बड़ी बात ये भी सामने आई है कि कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में भी प्रशासनिक तालमेल कही दिखाई नही दे रहा है। खबर मुद्दे की समाचार पत्र द्वारा चाकसू सब्जी मंडी की भयावह तस्वीर उजागर करने के बाद चाकसू तहसीलदार द्वारा पुलिस प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने हेतु सब्जी मंडी में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश जारी कर दिए। बावजूद इसके पुलिस ने उनके आदेशो को ताक में रखते हुए इस ओर कोई ध्यान नही दिया और ऐसे में सब्जी मंडी के हालात पांचवे दिन भी सुबह आठ बजे जस के तस नजर आए। ऐसे में इस बात का अंदेशा भी हो गया है कि अगर आगे चलकर चाकसू में कोरोना अपनी दस्तक दे देता है तो कही प्रशासनिक तालमेल की कमी लोगो की जान पर भारी ना पड़ जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here