चाकसू । खाद्य विभाग के निर्देश पर सोमवार को रसद व बाट माप तोल विभाग की टीम ने कोटखावदा, चाकसू में किराने , उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया वही कोटखावदा में एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूलने पर एक किराने की दुकान पर 5 हजार का जुर्माना लगाया। वही टीम आने की खबर के बाद कई दुकानदारों में हड़कपम मच गया और दुकाने बंद करके भाग गए। गोरतलब है जयपुर ग्रामीण रसद विभाग चाकसू के प्रवर्तन अधिकारी शशि शेखर शर्मा व बाट माप तोल बिभाग के महेश शर्मा ने सोमवार को कोटखावदा में अरिहंत ट्रेडर्स की दुकान पर पहुंचे तो वँहा तय दर साबुन की कीमत ज्यादा वसूली जा रही थी जिस पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह किराने किंग पर भी रेट लिस्ट नही थी उस पर चस्पा करवाई। वही राडोली में प्रकाश जाट की उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया जंहा डीलर्स को सोशल डिस्टिंग व सेनेटाइजर्स की पालना के निर्देश दिए गए। चाकसू में रामफूल एंड बृजमोहन की थोक विक्रेता की दुकान पर खाद्य सामग्री की बेचने को रेट लिस्ट व काटे की जांच की जो ठीक मिली।