चाकसू। जयपुर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने शनिवार को उपखण्ड कार्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में चल रहे सहयोग कार्यो की समीक्षा के साथ साथ चिकित्सा सेवा को हर परिस्थिति से निबटने के लिये तैयार करने एवं लोक डाउन का पालन करवाने के लिये किये जा रहे कार्यो की समीक्षा के साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चाकसू क्षेत्र में कोरोना को लेकर कोई कोताही न बरते एवं जरूरतमंद को घर बैठे सभी प्रकार की सहायता पहुचे। बैठक में उपखंड अधिकारी ओपी साहरण, थानाधिकारी ब्रजमोहन कविया, बीडीओ ब्रजेंद्र सिंह धाकड़, तहसीलदार चाकसू आदि भी मौजूद रहे। विधायक कोष से 20 लाख रुपये कोटखावदा सीएचसी, 5 लाख चाकसू सेटेलाइट अस्पताल पाँच लाख माधोराजपुरा व 5 लाख रुपये रेनवाल अस्पताल के लिए विधायक कोटे से कोरोना महामारी के लिए विशेष पैकेज दिया।