घर में घुसकर हॉकी- सरियो से मारपीट, चार गिरफ्तार

0
42

चाकसू। कस्बे के वार्ड नं. 12 में घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार वार्ड नं. 12 निवासी घनश्याम खोलिया ने बताया कि 10 अप्रेल को शाम के समय वह परिवार के साथ खाना खा रहा था तभी बाहर से कुछ लोगो का हल्ला सुनाई दिया। इस पर घनश्याम का छोटा भाई लक्ष्मीनारायण घर से बाहर आया और युवको को हल्ला मचाने से मना किया। जिस पर हल्ला मचाने वाले करीब 8 – 9 युवक हॉकी- सरिये व डंडा लेकर घर में घुस गये और महिलाओ से अभद्रता करते हुए लक्ष्मीनारायण पर लाठी सरिये से हमला कर दिया जिससे लक्ष्मीनारायण के सिर में गम्भीर चोटे आई। शिकायतकर्ता ने कस्बे के खटीक मोहल्ला निवासी पांच नामजद युवको सहित सभी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वही जांच अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि दो पक्षो में आपसी मारपीट का मामला सामने आया है, और दोनो पक्षो की तरफ से परिवाद दर्ज करवाया गया है। फिलहाल दोनो पक्षो की तरफ से दो दो कुल चार लोगो को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here