बैंकों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंन्स की धज्जियां

0
38

चाकसू। अपने स्वास्थ्य की चिंता न परिवार की चिंता,सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की धज्जियां उड़ती नजर आई।मंगलवार को कस्बे के लगभग सभी बैंकों में लोगो ने सरकार द्वारा डाले गए आर्थिक मदद के पेसो को निकालने के लिये लोक डाउन की भी परवाह नही की गई। बड़ी संख्या में लोग बैंक पहुचे और अपने पैसे निकालने के लिये उतावले नजर आये, बैंक स्टाफ ने लोगो को बहुत समझाया लेकिन वे अपनी बारी के इंतजार में एकदम सटकर खड़े रहे। और सोसल डिस्टेंन्स की धज्जियां उड़ाते नजर आए। मोके पर परेशान बैंक स्टाफ ने लोगो से बाहर रख कर उनकी पासबुक एवं विड्रॉल पर्ची लेकर बैंक के बाहर ही खड़े रखा। बाहर खड़े लोग कोरोना की चिंता किये बिना,एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here