जयपुर (चाकसू )। सवाई मानसिंह स्टेडियम में विन्टर जयपुर जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 26 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अलग-अलग केटेगरी में जयपुर जिले के खिलाडियों ने बडी संख्या में भाग लिया, जिसका फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को हुआ।
वेटर्न डबल केटेगरी का फाइनल मुकाबला डॉ. पुनीत भार्गव, अनील जैन व रामनिवास मुद्गल, राजीव सुराना के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले में चाकसू के रामनिवास मुद्गल, राजीव सुराना उपविजेता रहे और रजत पदक प्राप्त किया। इस दौरान राजस्थान बैडमिंटन संघ के अतुल गुप्ता, मनोज दासोत, विकास माथुर, कोच यादवेन्द्र सिंह व राष्ट्रीय कोच सुधीर शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान मुद्गल ने बताया कि जीवन में अगर हौसला बडा हो तो लक्ष्य तक आसानी से पहुॅचा जा सकता है। उन्होने बताया कि राजकीय सेवा में होने के बावजूद वह बैडमिंटन को पूरा समय देते है, इसी के चलते उन्होने आज यह सफलता हासिल की है। मुद्गल की इस जीत से कस्बेवासियों में खुशी की लहर छा गई और मुद्गल को फोन पर बधाई देने वालो का तांता लग गया। बता दे कि मुद्गल अब तक तीन बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके है और वर्तमान में आकोडिया व चंदलाई में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे है।