चाकसू – दो गांव के ग्रामीणो ने दी पंचायत चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

0
42

जयपुर (चाकसू)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवगठित पंचायतो व ग्राम पंचायतो को स्वीकृति दिये जाने के बाद जहॉ एक और लोगो में खुशी की लहर दौड गई है तो वही दूसरी ओर अब नये परिसीमन को लेकर लोगो में आक्रोश भी नजर आने लगा है। इसी के चलते चाकसू उपखंड के दो गांव कांकरिया व नांग्लाडपुरा के ग्रामीणो ने समस्या का समाधान नही होने पर आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ज्ञापन उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को सौपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम कांकरिया व नांग्लाडपुरा को ग्राम पंचायत ठिकरिया गुजरान से हटाकर नवगठित ग्राम पंचायत अजमेरीपुरा में जोड दिया गया है। नवगठित ग्राम पंचायत अजमेरीपुरा से इन दोनो गांवो की दूरी करीब 60 कि.मी. की है जिसके चलते ग्रामीणो को आवागमन, परिवहन, शिक्षा, प्रशासनिक एवं निजी कार्यो में काफी परेशानी उठानी पडेगी। इस समस्या को देखते हुए दोनो गांवो को वापस ग्राम पंचायत ठिकरिया गुजरान में ही जोडा जाये जो कि मात्र 4-5 कि.मी. की दूरी पर ही है। ग्रामीणो का कहना है कि उक्त समस्या के बारे में ग्रामीणो द्वारा पूर्व में भी एतराज जताया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। ऐसे में सरकार की अनदेखी से परेशान होकर ग्रामीणो ने निर्णय किया है कि अगर राज्य सरकार समय रहते राहत प्रदान नही करती है तो ग्रामीण आगामी पंचायत चुनाव का पूर्ण रुप से बहिष्कार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here