जयपुर (चाकसू)। शहीद दिवस के मौके पर गुरुवार को चाकसू में अपनत्व फ्यूचर जॉन एकेडमी एवं चोपड़ा स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सुरज्ञान सिंह बड़ोदिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर एवं खेल प्रशिक्षक हीरानंद कटारिया ने सुबह 9:00 बजे कोटखावदा मोड से सद्भावना दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ अपनत्व एकेडमी में पहुंचकर संपन्न हुई। जहां बालिका वर्ग, बालक वर्ग एवं युवा वर्ग की 3 टीमों में से तीन तीन खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कटारिया ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष लल्लू लाल कुमावत एवं राजेंद्र गुर्जर ने भी अपने विचार रखे। अपनत्व फ्यूचर जॉन एकेडमी के निदेशक सुरज्ञान सिंह बडौदिया ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद भी जरुरी है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है जिसके चलते व्यक्ति सफलता की ओर अग्रसर होता है। अंत में सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर महिपाल सिंह, भवानी सिंह, कैलाश यादव एवं कालूराम सारण सहित आसपास के स्थानों से आए खिलाड़ी एवं धावक भी मौजूद रहे।