लोहे के पाईप चोरी करने वाले गिरफ्तार

0
37

जयपुर (सांगानेर)। सांगानेर सदर पुलिस ने लोहे के पाईप चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच ने बताया कि 25 जनवरी को परिवादी मोहन लाल प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी श्रीरामपुरा गांव मे टेंट की दुकान है जहां से 15 दिन मे लगभग 50 लोहे के पाईप चोरी हो गये। इस पर थानाधिकारी सांगानेर सदर के नेतृत्व मे ठीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने बनवारीलाल शर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम श्रीरामपुरा थाना सांगानेर सदर जयपुर व प्रकाश प्रजापत उम्र 35 साल निवासी ग्राम सोखरी थाना खिडलीगंज अलवर को गिरफ्तार किया और उनसे लोहे के पाईप बरामद किये। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातो के बारे मे पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here