महिला से सामुहिक दुष्कर्म मामले में दो भाई गिरफ्तार

0
26

जयपुर (सांगानेर)। सांगानेर सदर पुलिस ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच ने बताया कि 21 जनवरी को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह राजीव महिला सदन मे रहती थी जहां से उसकी सहेली व उसका पति उसे अपने साथ खुद के घर ले गये। वहां ले जाने के बाद सहेली के पति जगदीश मीणा व जेठ रामवतार मीणा ने डरा धमका कर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये। परेशान होकर वह उनका घर छोडकर दूर्गापुरा में दुकान पर काम करने लगी। इसके बाद जगदीश मीणा वहॉ भी पहुॅच गया और मारपीट करने के साथ ही जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने की धमकी देता। मामले की गंम्भीरता को देखते हुए अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण अवनीश कुमार एवं ए.सी.पी चाकसू के. के. अवस्थी के सुपरविजन मे थाना सांगानेर सदर पुलिस द्वारा प्रकरण में वांछित दोनो नामजद आरोपी जगदीश मीणा उम्र 25 साल व रामवतार मीणा उम्र 29 साल पुत्र बाबूलाल जाति मीणा निवासी चौरासी की ढाणी गिरधारीलालपुरा थाना चाकसू को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। मामले की जांच सुगनचन्द पंवार सहायक पुलिस आयुक्त विशेष अनुसंधान ईकाई महिला अत्याचार प्रकरण जयपुर दक्षिण द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here