जयपुर (चाकसू)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शासन सचिव ने एक आदेश जारी कर चाकसू सेटेलाइट अस्पताल की वरिष्ठ गायनी चिकित्सक डॉ संतोष बारवाल को एपीओ कर दिया है। गोरतलब है कि करीब तीन महीने पूर्व डॉ. संतोष बारवाल ने सेटेलाइट हॉस्पिटल में कार्यभार ग्रहण किया था। तब से डॉ. बारवाल का साथी डॉक्टरों से विवाद थमने का नाम नही ले रहा था, जिसके चलते कई बार मामला थाने तक भी पहुँच गया। विवादों के चलते यहाँ आने वाले मरीजो को यह अस्पताल कम अखाड़ा ज्यादा नजर आने लगा था। खबर मुद्दे की समाचार पत्र ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने वेबपोर्टल व समाचार पत्र में इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके चलते डॉ. बारवाल द्वारा समाचार पत्र को कानूनी कार्रवाई का नोटिस भी दिया गया। डॉ. बारवाल द्वारा अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए समाचार पत्र पर झूठे आरोप लगाने का प्रयास किया गया। जिस पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से मिलकर उन्हें मामले से अवगत करवाया गया। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने सेटेलाइट अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और चिकित्सा मंत्री व उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की। देर शाम विभाग द्वारा आदेश निकालकर डॉ. संतोष बारवाल व प्रभारी डॉ. ऋतुराज मीना को एपीओ कर दिया गया।