सेटेलाइट हॉस्पिटल की डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मिले पत्रकार

0
42

जयपुर (चाकसू)। सेटेलाइट हॉस्पिटल में कार्यरत महिला चिकित्सक डॉ. संतोष बारवाल द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर साथी डॉक्टरों व स्टॉफ को प्रताड़ित करने की खबर प्रकाशित करने के बाद अब डॉ. बारवाल द्वारा पत्रकारों को भी प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी के चलते डॉ. बारवाल ने कई स्थानीय पत्रकारों को हॉस्पिटल के विवाद की खबर प्रकाशित करने के मामले में नोटिस जारी करवाकर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली है। मामले को लेकर चाकसू के पत्रकार चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मिले और डॉ. बारवाल द्वारा पत्रकारों के साथ किये गए इस कृत्य की निंदा करते हुए मंत्री को शिकायत पत्र सौपा। बात दे कि डॉ. संतोष बारवाल ने करीब तीन माह पूर्व महिला चिकित्सक के पद पर चाकसू सेटेलाइट हॉस्पिटल में अपना कार्यभार संभाला, जिसके बाद से ही उनका साथी डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ से व्यवहार सहयोगात्मक नही रहा। इसी के चलते डॉ. बारवाल द्वारा अपने साथी डॉक्टरों के खिलाफ अब तक तीन बार चाकसू थाने में परिवाद पेश किया जा चुका है। इसके साथ ही हॉस्पिटल प्रभारी को कई मरीजों द्वारा डॉक्टर बारवाल के खिलाफ लिखित शिकायत की जा चुकी हैं, जिसमे बताया गया हैं कि डॉक्टर बारवाल अपने कार्य के प्रति गम्भीर नहीं हैं, जिसके चलते मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। डॉक्टर बारवाल पर इलाज में कोताही बरतने के चलते नवजात की मौत होने की शिकायत भी प्रभारी को दी जा चुकी हैं। उक्त तथ्यों के मद्देनजर डॉक्टर बारवाल के कृत्यों को जब पत्रकारों ने विभिन्न समाचार पत्रों, वेबपोर्टल पर प्रकाशित किया तो डॉक्टर बारवाल ने पत्रकारों को भी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। डॉक्टर बारवाल एक तरफ फोन करके पत्रकारों पर दलाली का आरोप लगाते हुए अपने साक्ष्य इकट्ठे कर रही हैं वही दूसरी और पत्रकारों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए वकील के जरिये नोटिस दिलवा रही है। डॉक्टर बारवाल पत्रकारों को डरा धमका कर व अपने प्रभाव में लेकर अपने कृत्य पर पर्दा डालना चाहती हैं और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की आवाज को दबाना चाहती हैं। पत्रकारों ने डॉक्टर बारवाल द्वारा पत्रकारों के खिलाफ किए जा रहे घिनौने कृत्य के लिए मंत्री से उचित कार्यवाही की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी अन्य अधिकारी व कर्मचारियो द्वारा पत्रकारों की लेखनी की स्वतंत्रता के साथ खिलवाड़ ना किया जाए। डॉ. बारवाल के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं होने पर पत्रकारों ने सामूहिक रूप से धरने पर बैठने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here