जयपुर (सांगानेर)। थाना सांगानेर सदर पुलिस ने रिकवरी एजेन्ट बनकर मोटरसाईकिल रोककर, मारपीट करके मोटरसाईकिल छीनने वाले गिरोह के सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लूटी गई मोटरसाईकिल बरामद की है। डीसीपी जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच के निर्देश पर सीतापुरा इण्डस्ट्रीयल एरिया में शाम के समय होने वाली मोटरसाईकिल व मोबाईल छीनने की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी जयपुर दक्षिण अवनीश कुमार के निर्देशन मे एक टीम का गठन किया गया। जिसमें उक्त टीम द्वारा दो आरोपी अमित मीणा पुत्र मंगलाराम मीणा निवासी बीलवा तथा ओमप्रकाश मीणा पुत्र मीठालाल मीणा निवासी श्रीराम की नांगल सांगानेर जयपुर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की। उन्होने बताया कि अमित कुमार पूर्व मे रिकवरी एजेन्ट का कार्य करता था, जो कि आजकल कही पर कार्य नही करता है। उसने अपने साथी के साथ मिलकर 2-3 माह पहले सीतापुरा इण्डस्ट्रीयल एरिया तथा चोखी ढाणी के पास अलग अलग जगहो पर शाम के समय मोटरसाईकिल के चालक को रोककर उनसे कहा कि तुम्हारी किश्त बाकी है तथा हमारे साथ ऑफिस चलो। चालक को वहां से सुनसान जगह पर ले जाकर उससे मारपीट करके मोटरसाईकिल छीनकर ले गये। उक्त आरोपीगणो से पुलिस ने लूटी गई दोनो मोटरसाईकिले एक हीरो होण्डा तथा दूसरी पल्सर मोटरसाईकिल बरामद की है। आरोपीयो से पूछताछ जारी है।