चुनाव कार्य में लगेे वाहनों को टोल टेक्स से मुक्त करने के लिए एनएचएआई से अनुरोध

0
30

जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम ने जयपुर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से सम्बन्धित क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट अन्य नियुक्त चुनाव अधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों के साथ ही चुनाव कार्य के लिए उपयोग में लिए जाने वाले अधिग्रहित वाहनों को टोल-टैक्स मुक्त रखने के लिए एनएचएआई से अनुरोध किया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में एनएचएआई की जयपुर इकाई के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने चुनाव कार्य में लगे वाहनों को ‘फास्ट टैग’ से पृथक लेन में भेजने के लिए कहा है ताकि उनका स्वतः ही टैक्स न कटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here