चाइनीज मांंझे की धरपकड़ के लिए उपखंड अधिकारी, तहसीलदार ने ली बाजार में तलाशी

0
27

जयपुर (चाकसू)। चाइनीज मांझा से होने वाले नुकसान को देखते हुए चाकसू उपखंड अधिकारी ओ पी सहारन व तहसीलदार सुनीता सांखला ने अलग अलग टीम के साथ चाकसू में स्थित दुकानों पर चाइनीज मांझा का धरपकड़ अभियान चलाया। तलाशी के दौरान किसी भी दुकान पर चाइनीज मांझा नहीं पाया गया। उपखंड अधिकारी व तहसीलदार सांखला ने विक्रेताओं को चाइनीज मांझा न बेचने हेतु सख्त हिदायत दी, साथ ही खरीददारों को पतंग उड़ाने समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया। उपखंड अधिकारी ने सुबह 6 से 8 बजे तक व शाम को 5 से 7 बजे तक पक्षियों के उडान व विचरण का समय होने के चलते इस समय पतंग नहीं उडाने का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही विक्रेता दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वह पतंग उड़ाने संबंधित सावधानियों की सूचना अपनी अपनी दुकान पर प्रदर्शित करें। धरपकड़ टीम में ऑफिस कानूनगो प्रभुदयाल बागड़ी, कस्बा पटवारी सुरेश जाट, सांवलिया पटवारी भवानी शंकर यादव, कनिष्ठ सहायक हेमंतदास, दयाराम जाट आदि उपस्थित थे।
वहीं एक दिन पूर्व चाकसू नगरपालिका स्वास्थ्य निरीक्षक तरूण कुमार के नेतृत्व मे नगरपालिका दस्ते ने भी चायनीज मांझा तलाशी अभियान कस्बे के मुख्य बाजारो मे चलाते हुए चायनीज मांझा खरीदने व बेचने पर शख्त प्रतिबंध की जानकारी दी थी। इस दौरान एक दर्जन दुकानो की तलाशी भी ली गई, लेकिन चायनीज मांझा किसी भी दुकान पर नही मिला। तलाशी अभियान के समय हेड कॉस्टेबल सम्पतलाल, मुकेश कुमार, पवन कुमार, महिला 
कांस्टेबल रामधणी एवं नगरपालिका से जितेंद्र, किशनलाल आदि साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here