जयपुर। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बुधवार से सभी राजकीय एवं निजी विद्यालय खोलने का आदेश जारी किया है। जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में मौसम सामान्य होने के कारण जयपुर जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालय बुधवार से खुलेंगे। पूर्व आदेशानुसार कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों का संचालन प्रातः 9 बजे बाद ही होगा। उन्होंने बताया कि शीत लहर को देखते हुए जयपुर जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का दिनांक 1 जनवरी 2020 से आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया गया था, जिसे अब मौसम सामान्य होने के कारण प्रतिहारित कर लिया गया है।