जयपुर (शिवदासपुरा)। शिवदासपुरा पुलिस ने देर रात्री को यारलीपुरा टोल प्लाजा पर नाकाबंदी के दौरान एक ऑल्टो कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में हवाला के करीब 57 लाख रुपये मिले जिस पर पुलिस ने राशि जप्त कर कार में सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की। थानाप्रभारी इंद्रराज मरोडिया ने बताया जयपुर के माणक चौक पुलिस से हवाला की रकम ले जाने की सूचना मिली, इस पर शिवदासपुरा पुलिस ने टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करके वाहनों को रोककर तलाशी लेना शुरू किया तो जयपुर की ओर से कोटा जा रही एक ऑल्टो कार को रुकने का इशारा किया तो वह नाकाबंदी तोड़कर भागने लगी। लेकिन पुलिस की कार्यवाही से वह भागने में सफल नही हो सकी और उसे पकड़ लिया। कार में कोटा के ही अमित गुप्ता, महेश शर्मा व गिर्राज शर्मा सवार थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 57 लाख रुपये हवाला की रकम को जब्त किया है। पुलिस ने हवाला की इतनी बड़ी रकम का आगामी पंचायती राज चुनावों में उपयोग होने की संभावना से इंकार नही किया है। पुलिस के अनुसार ये लोग अपने आपको कोटा में एक ज्वेलर्स पर काम करने वाले व्यापारी बता रहे हैं। वहीं पुलिस पूछताछ में इनके द्वारा इतनी बड़ी रकम को लेकर संतोषप्रद जवाब नही दिया गया है। ऐसे में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है, वहीं आयकर विभाग की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है।
ज्यादतर नोट 2 हजार के – गोरतलब है कि पुलिस ने करीब 57 लाख रुपये बरामद किए है उनमें 2362 नोट 2 हजार के व 1912 नोट पांच सौ के व 100 नॉट दो सौ के बरामद किए है ।