चाकसू सिविल न्यायालय परिसर में डिस्पेंसर मशीन लगाई गई

0
43

जयपुर (चाकसू)। दी बार एसोसिएशन चाकसू की ओर से सिविल न्यायालय परिसर चाकसू में आम जनता विशेषकर बुजुर्गों के लिए सर्दी में गर्म पानी पीने के लिए उपलब्ध करवाने के लिए डिस्पेंसर मशीन लगवाई गई, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि चंद्रशेखर पारीक सिविल न्यायाधीश चाकसू द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बार एसोसिएशन द्वारा जनता के हितों के लिए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार जागरूक रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर बार अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन एवं महासचिव सुनील कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एनएल शर्मा, हरप्रीत सिंह, पूर्व महासचिव सरवन लाल शर्मा, एडवोकेट मुकेश मामोडिया, सुरेश शर्मा, रामगोपाल शर्मा, रामलाल जाट, राजेश चौधरी, राजेश यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here