नए साल पर पुलिस ने दूध पिलाकर नशा छोड़ने का दिया संदेश

0
32

जयपुर (चाकसू)। नव वर्ष पर क्लब, रेसॉर्ट और होटलों में देर रात तक नाच गाने हुए और कई जगह जाम भी छलके। लेकिन चाकसू में नए साल के स्वागत में दारू नही दूध पीओ कार्यक्रम के तहत चाकसू पुलिस ने गरमा-गरम दूध बाँटकर नए साल का ख़ास अंदाज़ में स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजक थानाधिकारी ब्रजमोहन कविया व एडवोकेट अर्जुन सिंह राजावत का कहना था कि लोग नए साल का स्वागत दारू से नही दूध से करें। देखते देखते भीड़ उमड़ी और लोग इस मक़सद और अभियान की तारीफ़ करते दूध पीते रहे। थानाधिकारी कविया ने कहा इससे शराबखोरी और नशे की लत पर लगाम लगेगी, आज कल नई पीढ़ी शराब की गिरफ़्त में है। दूध का मज़ा ले रहे लोगों में एक व्यक्ति का कहना था कि कह नहीं सकता कि इसका कितना असर होगा, मगर कोई पहल करेगा तो इसका देर-सबेर असर तो ज़रूर होगा। कार्यक्रम में चाकसू थाने के बहादुरसिंह, देवेंद्र यादव, लेखराज गुर्जर, विजेंद्र सिंह, युवराजसिंह, राजवीरसिंह, इकबाल भाटी सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here