जयपुर (चाकसू)। पुलिस थाना शिवदासपुरा ने कार्यवाही करते हुए एक अपराधी को देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया हैं। 30 दिसंबर को एक राहगीर को रोककर मारपीट कर रुपए, मोबाइल लूटने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच ने अवनीश शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण और के. के. अवस्थी सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू को निर्देश दिए कि मुलजिम की शीघ्र गिरफ्तारी हो। जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और एसीपी चाकसू के मार्गदर्शन में पुलिस थाना शिवदासपुरा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर राहगीर से लूट के मुकदमे में वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान टीम के वीरेंद्र हेड कांस्टेबल, हुकम सिंह कांस्टेबल, व बन्ना लाल कांस्टेबल ने एक अपराधी विनोद कुमार मीणा पुत्र रामखिलाड़ी मीणा उम्र 21 साल निवासी गांव कांकरोली पुलिस थाना कठूमर जिला अलवर हाल अशोक विहार जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा जप्त किया। अपराधी विनोद को महल रोड से गिरफ्तार किया गया है जिस ने पूछताछ के दौरान 30 दिसंबर की शाम को महल रोड पर राहगीर के साथ लूट की वारदात करना स्वीकार किया है इस वारदात में उसके साथ उसके दो अन्य साथी भी थे जो वारदात के समय से ही फरार चल रहे हैं। वही गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ रही है जिससे और भी वारदातों के खुलने की संभावना है।