जयपुर (चाकसू)। अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायतीराज विभाग जयपुर व जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर के आदेशानुसार पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के लिए 27 दिसम्बर को प्रात: 11.30 बजे उपखण्ड कार्यालय पर श्रेणीवार आरक्षण आवंटन हेतु बैठक आयोजित की जा रही है। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण के अनुसार पंचायत समिति चाकसू के तहत सरपंच, वार्ड पंच के पदो के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग श्रेणियों एवं महिलाओं के लिए आरक्षण का निर्धारण कर श्रेणीवार आवंटन किया जाएगा। श्रेणीवार आरक्षण आवंटन की लॉटरी उपखण्ड परिसर स्थित सभागार में निकाली जाएगी।