नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
37

जयपुर (चाकसू)। केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून सीएबी, सीएए, महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में मुख्य बाजार गोदामों में सर्व समाज द्वारा भारत बचाओं रैली के तहत जमकर विरोध किया गया। विधायक सोलंकी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की गलत नितियों के विरोध में नारे लिखी तख्तिया लेकर सर्वसमाज के सैकडो लोगो ने गोदामों से इन्दिरा बाजार होते हुए कोटखावदा मोड तक रैली निकाली। कोटखावदा मोड पर रैली जनसभा में परिवर्तित हो गई और यहॉ भी रैली में शामिल लोगो ने केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विधायक सोलंकी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा जो नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया है उसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। इस कानून से धर्मनिरपेक्षता की भावनाओ को ठेस पहुंची है, इस देश की आजादी में सभी धर्मो का योगदान रहा है, भाईचारे को बिगाड़ने के लिए इस काले कानून को बनाया गया है। ये सविधान की प्रस्तावना के खिलाफ है, इसलिए केंद्र सरकार इसे वापस ले। केन्द्र में जब से भाजपा सरकार आई है तब से महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। आज युवाओं को नौकरी नही मिल रही है, महंगाई के चलते आम आदमी को अपने परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी उठानी पड रही है वही व्यापार चौपट हो गये है। हर नीचे से नीचे तबके के लोगो का जीवन सुधारने की बात करने वाली केन्द्र की भाजपा सरकार केवल लोगो का शोषण कर रही है, भाईचारे को मिटाने की कोशिश कर रही है। पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के द्वारा भी सीएबी व एनआरसी के खिलाफ मस्जिद बिसायतियान से लेकर मुख्य बाजार होते हुए कोटखावदा मोड़ तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के इकाई अध्यक्ष मौलाना इमरान सैकट्री, अय्युब खान व शहर के मुख्य लोगों ने रैली को संबोधित किया। इस दौरान नगर पालिका पूर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर, राजेंद्र गुर्जर, कृषि मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, डॉ रफीक पठान, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विक्रम सांवरिया, लालाराम धाकड, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष डालूराम मीणा, मुस्लिम वक्फ कमेटी के अध्यक्ष हाजी बुंदू खां नागौरी, मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष इकबाल भाटी, रमेश मीणा, तौसीफ अहमद, धनराज सांवरिया, हनुमान सैनी सहित सैकडो लोग मौजूद रहे। जनसभा के समापन के बाद सर्व समाज की ओर से उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को काले कानून को समाप्त करने के लिए राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गया । इस दौरान एसीपी चाकसू के के अवस्थी, पुलिस कंट्रोल एसीपी प्रकाश चंद, थाना प्रभारी बृजमोहन कविया सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here