दयापुरा में विवाहिता व उसके दो वर्षीय बेटे की संदिग्ध अवस्था में मौत, फैली सनसनी

0
64

जयपुर (चाकसू) थाना क्षेत्र मे निमोड़िया ग्राम पंचायत के दयापुरा गांव में एक 22 वर्षीय महिला व उसके दो साल के मासूम बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत होने से गांव में सनसनी फैल गई। सुबह जैसे ही ग्रामीणो को घटना का पता चला तो मौके पर बडी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये और हर कोई इस घटना से स्तब्ध नजर आया। थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि मृतक महिला एजन का पति 25 वर्षीय रामदयाल मोची टोंक के भम्भोर का रहने वाला है। वही मृतक महिला भीलवाडा की है। दोनो ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी और इनके दो साल का एक बेटा था जिसका नाम निखिल था। पति रामदयाल विगत दस माह से बाईपास स्थित एक होटल में कुक का कार्य करता है तथा दयापुरा गांव में किराये के कमरे में पत्नि व बच्चे के साथ रहता था। विवाहिता व उसके दो वर्षीय बेटे की अचानक मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इसके बाद माँ-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाकसू मोर्चरी में रखवाया वही पूछताछ के लिए मृतका के पति को थाने ले आई। घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिसने घटना से जुडे कई साक्ष्य लिए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पति की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।
सुबह उठने पर पति ने सहकर्मी को दी सूचना – मृतका के पति रामदयाल ने बताया कि रात को करीब 10 बजे वह होटल से घर आया, और उस समय उसने शराब भी पी रखी थी। इसके बाद पति-पत्नि ने खाना खाया तो करीब आधे घंटे बाद उसे उल्टी हो गई। इस दौरान पत्नि ने भी जी मिचलाने की बात कही, लेकिन दो दिन से एजन व बेटे निखिल की तबियत ठीक नही थी तो उसने इसे ज्यादा गंभीरता से नही लिया। इसके बाद देर रात करीब तीन बजे तक पति पत्नि आपस में बात करते रहे और फिर सो गये। सुबह जब करीब आठ बजे पति उठा तो पत्नि व बच्चे को सोते हुए देखकर उन्हे जगाने का प्रयास किया लेकिन कोई हलचल ना होने पर उसने होटल में कार्य करने वाले अपने सहकर्मी को इसकी सूचना दी। होटल मालिक को जैसे ही घटना का पता चला तो एम्बुलेन्स को सूचना दी गई। जिस पर एम्बुलेन्स मौके पर पहुॅची लेकिन उससे पहले ही दोनो की मौत हो चुकी थी। इसके बाद थानाधिकारी बृजमोहन कविया व उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारन मौके पर पहुॅचे और मामले की जानकारी ली। थानाधिकारी
बृजमोहन कविया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here