जयपुर (सांगानेर)। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मादक पदार्थो की सप्लाई एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध ऑपरेशन क्लीन स्वीप विशेष अभियान के तहत डी.सी.पी. जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच के निर्देश पर थाना सांगानेर सदर द्वारा सीतापुरा इण्डस्ट्रीयल एरिया मे एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सीतापुरा इण्डस्ट्रीयल एरिया मे गश्त के दौरान एक शक्स को पकडा जो पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे पकडकर उसके हाथ मे मौजूद थैली को चैक किया तो उसमें 500 ग्राम अवैध गांजा मिला जिसे वह चाय की थडी पर ग्राहको को बेचता था। गिरफ्तार आरोपी नानगराम गुर्जर पुत्र छीतरमल गुर्जर उम्र 28 साल रायदामोदरपुरा थाना दतवास जिला टोक का रहने वाला है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।