जयपुर (चाकसू)। क्षेत्र के बड़ली गांव में 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा घायल के हत्यारों का दूसरे दिन भी कोई सुराग नही लगा। इस मामले में चाकसू एसीपी के के अवस्थी ने बताया कि छात्रा घायल की हत्या के प्रकरण के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तेद है। इसके लिए 7 से 8 टीमो का गठन किया गया है, जो अलग -अलग दिशा में कार्य कर रही है। एफएसएल व डॉग स्कायर्ड टीम भी अपने स्तर पर जांच कर रही है। बता दे कि छात्रा की मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी लेकिन उसमें बलात्कार की पुष्टि नही हुई है। जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया उसे देखकर मेडिकल बोर्ड भी दंग रह गया, क्योकि हत्यारो ने बडी ही बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पहले छात्रा की पसलियां तोड़ी गई फिर चेहरा कुचला, पानी मे डुबोया व बाद में गला दबाकर हत्या की गई। पुलिस ने पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट को मध्यनजर रखते हुए अपनी जांच का दायरा बढा दिया है। गोरतलब है कि क्षेत्र के बड़ली गांव में बुधवार को 12 साल की छात्रा अचानक गायब हो गयी थी, जिसका शव गुरुवार को घर से 200 मीटर दूरी पर पास ही झड़ियों में मिला था। घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव, डीसीपी साउथ योगेश दाधीच, एडिशनल डीसीपी अश्वनीकुमार, चाकसू एसीपी के के अवस्थी, उपखण्ड अधिकारी ओपी सहारण, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी गांव पहुॅचे और परिजनो को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया।
वही शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा, पूर्व विधायक प्रमिला कुण्डारा, जिला अध्यक्ष पूनम यादव, महामंत्री मंजू शर्मा, पूर्व पार्षद केदार शर्मा, जगदीश खिंची बडली पहुॅचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। साथ ही पुलिस से घटना का शीघ्र ही खुलासा करने व दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।