मिलावटी दूध तैयार करते एक गिरफ्तार, 500 लीटर सिन्थेटिक दूध जप्त

0
34

जयपुर (सामोद)। थाना सामोद के गांव चिथवाडी में पुलिस ने सिन्थेटिक दूध बनाने का कारखाना पकड़ा हैं। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि क्राईम ब्रांच व स्थानीय पुलिस ने मौके से 500 लीटर सिन्थेटिक दूध पाउण्डर के 3 कट्टे, 50 लीटर हाइड्रोपर आक्साईड कैमिकल, 2 टिन सोयाबिन तेल व मिनी चिलिंग प्लांट जप्त कर मुलजिम अशोक डागर पुत्र मोहन जाट उम्र 22 साल निवासी पूरक्या की ढाणी चिथवाडी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके विरूद्ध भारतीय दण्ड सहिंता व खाद्य अपमिश्रण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में आरपीएस रजत विश्नोई, हेमराज मीण सहायक उप निरीक्षक स्पेशल टीम प्रभारी, धर्मेन्द्र हैड कानि., मदन लाल कानि., रामनिवास कानि., महेश कुमार कानि. एवं रामधन कानि. शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुलेश चौधरी के निर्देशन में जारी उक्त अभियान में जयपुर ग्रामीण पुलिस की खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालो के विरूद्ध यह छटी बड़ी कार्यवाही है। अब तक की कार्यवाही में 22 अक्टूबर को फुलेरा से 20 हजार किलो सिन्थेटिक मावा व 3 मुलजिम गिरफ्तार किये गये। 30 अक्टूबर को टेंकरों से दूध चोरी का काला कारोबार करने वाले 04 मुलजिम गिरफ्तार व टेंकर जप्त किया गया। 17 नवम्बर को पुलिस थाना सामोद द्वारा 150 किलो मावा व 500 लीटर सिन्थेटिक दूध सहित 01 मुलजिम गिरफ्तार किया गया। 20 नवम्बर को पुलिस थाना चंदवाजी में 2 हजार किलो सिन्थेटिक पनीर 02 पीकअप सहित 04 मुलजिम गिरफ्तार किये गये। 25 नवम्बर को पुलिस थाना सरूण्ड द्वारा नकली सरस घी का कारखाना पकड़ कर 01 मुलजिम गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here