जयपुर (मनोहरपुर)। नेशनल हाईवे नम्बर 08 पर अवैध रूप से मादक पदार्थो की तस्करी की निगरानी के दौरान रतलाम से टमाटर भर कर दिल्ली जा रहे एक ट्रक को रोककर चैक किया गया तो ट्रक में टमाटरों के केरिट के नीचे छिपाये हुये 02 कट्टो में 40 किलो डोडा पोस्त मिला, जिस पर पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (हाईवे/यातायात) सुलेश चौधरी के नेतृत्व में साईबर सैल की टीम को संगठित अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम विगत तीन दिन से रैकी कर कड़ी नजर रख रही थी जिसकें फलस्वरूप क्राईम ब्रांच की साईबर सैल टीम व थानाधिकारी मनोहरपुर ने आज इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुये मनोहरपुर के पास टमाटर से भरे ट्रक में अवैध रूप से डोडा पोस्त का परिवहन करते नितेश पुत्र नाहरसिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी कैथल थाना बानसूर जिला अलवर व रिंकु पुत्र रघुवीर सिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी कैथल थाना बानसूर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य बदमाशों के बारें में गहनता से अनुसंधान कर रही है। गिरोह द्वारा अवैध रूप से की जा रही मादक पदार्थ की तस्करी का माल किन-किन को सप्लाई किया जाता है इसके संबंध में एक विशेष दल अनुसंधान कर रहा है। उक्त कार्यवाही में धर्मसिंह उप निरीक्षक, रतनदीप हैड़ कानि. व कमलेश कुमार कानि. की सराहनीय भूमिका व विशेष योगदान रहा। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच जयपुर ग्रामीण की यह 22 वीं बडी कार्यवाही है तथा अब तक 71 किलो डोडा पोस्त तथा 7.50 किलो गांजा जब्त किया जा चुका है। उपरोक्त कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि अवैध कारोबारियों के विरूध इस तरह की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
क्राइम ब्रांच की साईबर सैल टीम में धर्मसिंह उप निरीक्षक, रतनदीप हैड कानि, रामस्वरूप कानि, महेन्द्र सिंह कानि. एवं कमलेश कुमार कॉनि व थाना मनोहरपुर की टीम में महावीर सिंह उ.नि. थानाधिकारी मनोहरपुर, श्रवण कुमार हैड कॉनि, रामु सिंह हैड कॉनि, सुरेन्द्र सिंह हैड कॉनि, प्रकाश चन्द कॉनि, राजेश कॉनि, मुकेश कॉनि, रामअवतार कॉनि व धर्मवीर कॉनि शामिल रहे।
पुलिस टीम केा पुरस्कार: पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा द्वारा पुलिस टीम की हौसला अफजाई के लिये नगद पुरूस्कार व प्रसंश पत्र दिया जावेगा।