अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के 36 कार्टून जप्त, एक गिरफ्तार

0
44

जयपुर (शाहपुरा)। क्राईम ब्रांच की स्पेशल टीम व शाहपुरा पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए 36 कार्टून अंग्रेजी शराब के व तस्करी में लिप्त एक जीप को जप्त कर एक मुलजिम को गिफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि इस अभियान में नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुलेश चौधरी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की एक टीम गठित की गई जिसने स्थानीय शाहपुरा पुलिस के सहयोग से सूचना के आधार पर मुलजिम प्रदीप सिंह पुत्र कोमल सिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी लुहाकना थाना विराटनगर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया व तस्करी में लिप्त वाहन जीप सहित कुल 36 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के जप्त किये हैं। इस कार्यवाही में पुलिस थाना शाहपुरा उनि. इन्द्राजसिंह, हेमराज सउनि. क्राईम ब्रांच, ललित कुमार हैड कानि., सत्यनारायण कानि., अशोक कुमार कानि.शामिल रहे।
गौरतलब है कि जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा 26 अक्टूबर को अवैध मादक पदार्थ जप्त करते हुए एक ट्रक सहित एक मुलजिम को गिरफ्तार किया गया था। 2 नवम्बर को पुलिस थाना विराटनगर द्वारा अवैध देशी शराब सहित दो मुलजिम को गिरफ्तार किया गया था। 13 नवम्बर को पुलिस थाना प्रागपुरा द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में एक मोटरसाईकिल जप्त करते हुए एक मुलजिम को गिरफ्तार किया गया था। 16 नवम्बर को पुलिस थाना
विराटनगर द्वारा 270 लीटर अवैध हथकड शराब जप्त की गई तथा इसी दिन पुलिस थाना नरैना द्वारा एक बौलेरो केम्पर व एक पिकअप सहित 293
कार्टून शराब जब्त कर एक मुलजिम गिरफ्तार किया गया। इसी दिन पुलिस थाना जोबनेर द्वारा अवैध डोडा पोस्त सहित एक मुलजिम गिरफ्तार किया गया। 14 नवम्बर को पुलिस थाना ऑधी द्वारा 50 लीटर देशी अवैध हथकड शराब जप्त करते हुये 3 हजार लीटर वाश नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक
ने बताया कि इस तरह के अभियान निरन्तर जारी रहेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here