2 हजार किलो सिन्थेटिक पनीर की खेप व दो पिकअप जप्त, चार मिलावटखोर गिरफ्तार

0
36

जयपुर (चंदवाजी)। खाद्य पदार्थो में मिलावट कर लोगो की सेहत के साथ खिलवाड करने वालो के खिलाफ क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना चन्दवाजी की संयुक्त टीम ने बडी कार्यवाही करते हुए दो हजार किलो सिन्थेटिक पनीर जप्त किया है। इसके साथ ही परिवहन के काम में ली जा रही दो पिकअप भी जप्त कर इस कारोबार में लिप्त चार मिलावटखोरो को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त ने जानकारी देते हुए बताया
कि जिले में खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने व मिलावट करने वालो की धरपकड के लिए विशेष अभियान चल रहा है। अलवर से नकली पनीर की जयपुर में भारी मात्रा में सप्लाई होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ज्ञानचन्द्र यादव को मिलावट के इस खेल का पर्दाफाश करने का जिम्मा सौपा गया। कार्यालय की क्राईम ब्रांच की स्पेशल टीम ने अलवर के मेवात क्षेत्र से जयपुर शहर में कोमल पनीर उद्योग दादी का फाटक व बरसाना पनीर भण्डार शास्त्री नगर में सप्लाई होने आये दो हजार किलो सिन्थेटिक पनीर की खेप को जप्त कर इस गौरख धन्धे में शामिल शौकत पुत्र सगर मेव, इमरान पुत्र ईलियास मेव, इमरान पुत्र शेरमोहम्मद व अब्दुल पुत्र सिरदार मेव को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सिन्थेटिक पनीर की जांच हेतु केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा विभाग के आयुक्त के.के.शर्मा को जानकारी दी गई जिस पर केन्द्रीय जांच दल मौके पर पहुॅचा और पनीर की जांच कर सैम्पल लिए। जांच दल ने पनीर के सिन्थेटिक पाये जाने पर उसे मौके पर ही नष्ट करवाया। बता दे कि क्राईम ब्रांच की स्पेशल टीम ने खाद्य पदार्थो में मिलावट को रोकने के लिए अब तक तीन बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है जिसमें दीपावली से पहले फुलेरा थाना क्षेत्र में बीस हजार किलो सिन्थेटिक मावे को जप्त कर तीन लोगो को गिरफ्तार किया था। इसके बाद चन्दवाजी थाना इलाके में दूध टैंकरो से दूध चोरी व मिलावट
खोरी के गिरोह का पर्दाफाश किया तथा सामोद थाना ईलाके में 150 किलो सिन्थेटिक मावा व 500 किलो सिन्थेटिक दूध को जप्त किया था। पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने आमजन से अपील की है कि मिलावटखोरो पर नजर रखे और पुलिस को सूचना दे ताकि आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने वाले अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा सके। कार्यवाही में अतरसिंह उ. नि., पप्पूसिंह स.उ.नि., रणवीर सिंह हैड कॉन्सटेबल, मुकेश डागर कॉन्सटेबल, मनोज कुमार कॉन्सटेबल व क्राईम ब्रांच के हेमराज स.उ.नि., मदन कॉन्सटेबल शामिल रहे, जिन्हे पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here