अवैद्य संबंधों के शक के चलते पति ने जीवनसाथी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

0
49

जयपुर (चाकसू)। शीतला के बिहारीपुरा गाँव में 30 वर्षिय महिला की सन्देहास्पद स्थिति में हुई मौत की गुत्थी पुलिस ने 24 घण्टे में ही सुलझा ली, और इस प्रकरण में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति ने पत्नी बाबुड़ी के चरित्र पर शक को लेकर हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार गुरुवार देर रात्री को बिहारीपुरा गांव की 30 वर्षीय महिला बाबुड़ी देवी का शव पानी मे संदिग्ध अवस्था में मिला था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर गहनता से पड़ताल की। घटना के बाद मृतका का पति मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी बृजमोहन कविया, हेडकांस्टेबल बाबूलाल, बहादुर सिंह, राकेश की टीम को पूरा प्रकरण संदिग्ध लगा और हत्या के पीछे पति पर शक हुआ। जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पति को 24 घंटे में ही ढूंढ निकाला और पूछताछ के दौरान गुनाह कबूल करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी रामवतार गुर्जर ने बताया कि उसने ही पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और किसी को शक नही हो इसलिए शव को पानी मे डाल दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष की तरफ से की गई शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here