जयपुर (चाकसू़)। कोटखावदा थाना क्षेत्र के बडौदिया गांव में एक विवाहिता ने फासी का फंदा लगाक अपनी जान दे दी। पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार मुरैना मध्य प्रदेश की रहने वाली भारती कंवर की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व बडौदिया निवासी रणजीतसिंह के साथ हुई थी। जिसने गले में फासी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। कन्ट्रोल रुम से मिली सूचना पर कोटखावदा पुलिस मौके पर पहुॅची तो वहॉ मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी मौजूद थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और चाकसू मोर्चरी में लेकर आई, जहॉ पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। खबर मुद्दे की इस संबंध में मृतका के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच चाकसू उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण कर रहे है।