तेज रफ्तार के चलते पलटी 104, प्रसूता व नवजात बाल-बाल बचे

0
274

जयपुर (चाकसू)। आज दोपहर करीब 3 बजे दत्तवास पुलिया के पास समेल में प्रसूता व नवजात को ले जा रही 104 पलट गई। जिसके
चलते 104 में सवार प्रसूता व नवजात के साथ ही अन्य परिजन घायल हो गये। वही 104 पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने 104 पर फोन किया जिस पर दूसरी 104 मौके पर पहुॅची लेकिन परिजनों के कहने के बावजूद ड्राईवर लेटलतीफी करता रहा ऐसे में प्रसूता, नवजात व सभी घायल परिजन निजि वाहन से चाकसू राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल पहुॅचे। गौरतलब है कि दौलतपुरा (लालसोट) निवासी जालेन्दर सैन की पत्नि लक्ष्मी को प्रसव पीडा के चलते बुधवार रात्रि को परिजन चाकसू सेटेलाइट हॉस्पिटल लेकर आये थे। जहॉ रात्री में प्रसूता ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद शुक्रवार को करीब 11 बजे प्रसूता को डिस्चार्ज कर दिया गया। 104 में बैठकर प्रसूता, नवजात व परिजन अपने घर लौट रहे थे तभी दत्तवास पुलिया पार करते ही समेल के पास 104 अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चलते उसमें सवार प्रसूता लक्ष्मी को कमर में चोट आई, वही नवजात के सिर में चोट आई। प्रसूता के पति जालेन्दर के हाथ में चोट आई वही जालेन्दर की भाभी मधुलता के पैर में चोट आई है इसके साथ ही दो साल की बच्ची सिया भी घायल हो गई। प्रसूता के पति जालेन्दर सैन ने बताया कि 104 वाहन का चालक गाडी को तेज रफ्तार में लापरवाही से चला रहा था, और रोडवेज बस को ओवरटेक करने के चक्कर में 104 अचानक पलट गई, जिसके चलते हादसा हो गया। सभी घायलों का राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल में उपचार किया गया और प्रसूता व नवजात को भर्ती कर ईलाज शुरु किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here