जयपुर (चाकसू)। कस्बे के फागी रोड पर संचालित पोस्ट ऑफिस की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जिसके कारण कभी भी बडा हादसा हो सकता है। वर्षो पूर्व बने भवन की छत कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और छत से प्लास्टर गिर चुका है। वही जगह-जगह छत व दीवार के बीच दरारे साफ नजर आती है। बता दे कि कुछ माह पूर्व बारिश के दौरान विद्युत कार्यालय में भी एक जर्जर छत भरभरा कर गिर गई थी जिसमें जनहानि होते-होते बची थी। बावजूद ऐसी घटना के सरकारी भवनों की दुर्दशा पर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नही है। पोस्ट ऑफिस में सुबह से शाम तक लोगो की आवाजाही बनी रहती है ऐसे में अगर कोई अनहोनी घटना घटित होती है तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है। खबर मुद्दे की इस मामले में जब पोस्ट मास्टर दीपक मिश्रा से बात की गई तो उन्होने बताया कि विगत तीन वर्ष से भवन जर्जर हालत में है, मामले की गंभीरता को देखते हुए डाक अधीक्षक महोदय को लिखित में व दूरभाष पर जानकारी दे दी गई है। उच्चाधिकारियों द्वारा भवन किराये पर लेकर पोस्ट ऑफिस को स्थानान्तरित करने की बात कही गई है लेकिन लोगो की आसान पहुॅच वाले स्थान पर सुविधायुक्त भवन उपलब्ध नही हो पा रहा है। अगर विभाग बजट पारित कर इस भवन की मरम्मत करवाता है तो इससे लोगो को ज्यादा राहत मिलेगी।