सैन समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन देवउठनी एकादशी पर

0
500

जयपुर (चाकसू)। श्री श्री 1008 श्री जगत शिरोमणी मन्दिर सैन समाज परगना चाकसू में मंगलवार को मिटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग में समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी देवउठनी एकादशी पर करेडा बुजुर्ग तह. निवाई में आयोजित करने पर समाज की सहमति ली गई। इसके बाद विवाह समिति की व्यवस्थाओं के लिए एकराय होकर समिति का गठन किया गया। समिति में सूरज सैन हिंगोनिया को अध्यक्ष, विन्दराम सैन रेनवाल, लालचन्द सैन चाकसू, कजोड सैन दौसरा, घनश्याम सैन कोटखावदा, मदन सैन दहलोद उपाध्यक्ष, रमेश सैन हरभांवता कोषाध्यक्ष, गोपाल सैन खेजडी, राजेन्द्र सैन गिरधारीलालपुरा उपकोषाध्यक्ष, कैलाश सैन बासडी को महामंत्री, रामविलास सैन गुगडोद को महासचिव नियुक्त किया गया। इस दौरान समाज के कई भामाशाहो ने सामूहिक विवाह को लेकर उपहार व भोजन व्यवस्था में सहयोग की घोषणा की। मिटिंग के दौरान
परगना अध्यक्ष लक्ष्मण मोरवाल, बाबूलाल सैन, प्रहलाद सैन, बजरंग सैन, रामू सैन, घासीलाल सैन, रामस्वरुप सैन, लक्ष्मीनायण सैन, विजय सैन, मीठालाल सैन, कालू सैन, छोटेलाल सैन, सीताराम सैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here