जयपुर । राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर स्थिति साफ हो गई है। खबरों के मुताबिक राजस्थान में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इसके साथ ही बताया गया कि इसका ऐलान दोपहर करीब 4 बजे जयपुर में किया जाएगा। अशोक गहलोत के सरकारी आवास पर निर्दलीय विधायकों और गहलोत समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बताया जा रहा है कि शाम तक सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। वहीं पीसीसी के बाहर भी पुलिस बल तैनात है, गहलोत के घर के बाहर भी पुलिस बल तैनात हो गया है। वहीं कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल और आतिशबाजी भी हो रही है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। राहुल गांधी के साथ बैठक करने के बाद अशोक गहलोत जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।