सैन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित, मनसा माता मंदिर पर 41 जोडे बंधे दाम्पत्य सूत्र में

0
865

जयपुर (चाकसू)। देव उठनी एकादशी पर सैन समाज परगना चाकसू के तत्वावधान में मनसा माता मंदिर, रुपाहेडी कलां, तह. कोटखावदा में तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 41 नव दम्पति परिणय सूत्र में बंधे और अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे के सुख -दुःख में सहभागी बनने का वचन दिया। सम्मेलन में उपस्थित राज्य मंत्री व केश कला बोर्ड के अध्यक्ष मोहन मोरवाल ने मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन आज के समय की मांग है, ऐसे आयोजन से फिजुलखर्ची पर रोक लगती है और समाज में एकजुटता की भावना बढ़ती है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से ऐसे आयोजन सफल हो पाते है और इस पवित्र बंधन के हजारों लोग साक्षी बनते है। समाज से दहेज रुपी कुरुति को समाप्त करने के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर आयोजित किये जा रहे है जो समाज हित में अच्छा संकेत है। मोरवाल ने सभी नव दम्पति के भावी जीवन को लेकर मंगल कामना दी। इस दौरान मौजूद कोटखावदा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रविन्द्र नारोलिया ने अपने संबोधन में कहा कि नव विवाहित जोडे मंडप पर लिये गये संकल्पों का जीवन में पालन करे और अपने जीवन साथी के सुख-दुःख में सहभागी बने ताकि दाम्पत्य जीवन आनन्द से भरपूर बने। डॉ. नारोलिया ने कहा कि जीवन साथी को अपनी पत्नि का ध्यान रखते हुए सप्ताह में एक दिन घर के सम्पूर्ण कार्य की जिम्मेदारी उठानी चाहिए ताकि उसकी अर्द्धांगिनी को आराम मिल सके। इसके साथ ही सम्मेलन अध्यक्ष जंसीलाल झांपदा, चाकसू परगना अध्यक्ष लक्ष्मण मोरवाल ने भी अपने विचार रखे और नव विवाहित जोडो को आशीर्वाद प्रदान किया। सम्मेलन में प्रत्येक जोडे को गृहस्थी के लिए आवश्यक सामान विवाह समिति की ओर से दिया गया वही गुर्जर समाज रुपाहेडी द्वारा इक्कीस हजार रुपये की सहायता राशि विवाह समिति को प्रदान की गई। कैलाश प्रजापति द्वारा सभी जोडो को दो-दो कुर्सिया उपहार स्वरुप दी गई। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर आयोजन स्थल पर भजन व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो की संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे। इसके बाद सुबह प्रातः 11 बजे निकासी निकाली गई और तौरण की रस्म की गई। सम्मेलन में पहुॅचे करीब पांच हजार लोगो ने विशाल भोजन पांडाल में सहभोज किया। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा मंच पर मौजूद वरिष्ठ समाज बन्धुओं, पदाधिकारियों व सर्वसमाज के भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम में झिलाई अध्यक्ष शिवदयाल सैन, नेवटा अध्यक्ष सूरज सैन, लवाण अध्यक्ष घासीराम सैन, बौंली अध्यक्ष मदन नोहटा, रुपाहेडी सरपंच छोटा देवी, पचायत समिति सदस्य रमेशसिंह राजावत, जयनारायण गुर्जर, जयराम गुर्जर, रुपाहेडी सैनी समाज अध्यक्ष गोकुल सैनी, रुपाहेडी माताजी मंदिर अध्यक्ष कैलाश चन्द मीना, टोंक जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिसोलाव, रुपाहेडी पूर्व सरपंच जयनारायण गुर्जर सहित सर्व समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। वही समिति के गोविन्दनारायण नृसिंहपुरा, बजरंगलाल, रामावतार, दिनेश कुमार रुपाहेडी,सत्यनारायण चौरु, बृजमोहन छांदेल, रामजीलाल हरिनारायणपुरा, खबर मुद्दे की के संपादक व मिडिया प्रभारी रामस्वरुप सैन, बाबूलाल, लालचन्द, सीताराम, विजय कुमार चाकसू, रामअवतार, घनश्याम कोटखावदा सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here