चाकसू सेटेलाईट हॉस्पिटल में लपका गिरोह सक्रिय, उपखंड अधिकारी से लगाई रोक की गुहार

0
599

जयपुर (चाकसू)। उपखंड मुख्यालय पर संचालित सेटेलाईट हॉस्पिटल इन दिनों लपकों का अड्डा बना हुआ है। यहॉ अपने मर्ज की दवा लेने आने वाले मरीजों को लपके आकर घेर लेते है। इन लपकों ने हॉस्पिटल के बाहर संचालित मेडिकल स्टोर व जांच केन्द्रों से सांठगांठ कर डॉक्टर पर्ची पर अपना कमिशन तय कर रखा है जिसके चलते आउटडोर समय में ये मरीजो व उसके साथ आये परिजनों के इर्दगिर्द घुमते रहते है। अपने मर्ज से परेशान मरीज के पास यह लपके उनके हमदर्द बनकर जाते है और कम रेट पर दवा दिलवाने व जांच करवाने का झांसा देकर अपनी निर्धारित दवा दुकान या जांच केन्द्र पर ले जाकर उनकी जेब ढीली करवा देते है। बिमारी से परेशान मरीज इन लपकों के जाल में फस जाता है और अपनी मेहनत की कमाई लुटाकर चला जाता है। लपकों की हॉस्पिटल में रोक की मांग को लेकर दवा विक्रेताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा है और हॉस्पिटल की बिगडी हुई व्यवस्था से अवगत करवाया है। जानकारी में यह भी आया है कि कुछ डॉक्टर्स आउटडोर के समय अपने साथ बाहर के युवक युवतियों को मरीज को दवा समझाने के नाम पर बिठाते है लेकिन ये युवक युवतियां भी लपकागिरी का काम करते है और मरीजों को गुमराह करते हुए अपना मोटा मुनाफा कमा रहे है।
हॉस्पिटल में यह खेल इतना पैर पसार चुका है कि कई बार ये लपके आपस में झगडते हुए आसानी से देखे जा सकते है। अस्पताल परिसर के किसी भी कमरे में ये बिना किसी रोक टोक के जा सकते है और किसी भी मरीज के हमदर्द बन सकते है। पूरे मामले में उपखंड अधिकारी बी.एल. सिनसिनवार का कहना है कि हॉस्पिटल प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दिये गये है। वही हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. मुनेश जैन का कहना है कि हॉस्पिटल में अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा अगर मरीज को गुमराह करने का मामला सामने आता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। वही प्रभारी ने डॉक्टर्स को निर्देश दिया है कि वे परिसर में अनाधिकृत व्यक्ति को अपने साथ ना रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here