जयपुर (चाकसू)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष में कस्बे में स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया। कार्यक्रम के तहत आदर्श विद्या मंदिर परिसर में सर्वप्रथम भगवा ध्वज के सानिध्य में शस्त्र पूजन किया गया। इसके बाद सुबह 9 बजे पथ संचलन भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के जयघोष के साथ रवाना हुआ जिसमें स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में हाथों में दण्ड लिये घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे। संचलन कोटखावदा मोड़, मुख्य बाजार,सब्जी मंड़ी, गांधी स्मारक रोड़, नागौरी मौहल्ला, फागी मोड़, बस स्टेण्ड़ होते हुए वापस विद्या मंदिर पहुॅचा। इस दौरान रास्ते में कस्बेवासियों, विभिन्न संगठनों व व्यापारियों द्वारा जगह-जगह तोरण द्वार लगाये गये और स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। संचलन के दौरान शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए थानाधिकारी राजेश पाठक मय पुलिस जाप्ते के मौजूद रहे। कार्यक्रम में संघ के विभाग कार्यवाह महेन्द्रसिंह ने अपना बौद्धिक दिया। संचलन में डॉ. मधुसूदन, राजेश गौतम, महेश शर्मा, रामराज शर्मा, पत्रकार ओमशंकर गोस्वामी, मनोज गर्ग सहित सैकड़ोें की संख्या में स्वयं सेवक मौजूद रहे।