सैन जी महाराज की पंचम पदयात्रा हुई रवाना

0
798

जयपुर (चाकसू)। संत शिरोमणी श्री सैन जी महाराज श्री नारायणी माता धाम अलवर की पंचम् पदयात्रा आज मंदिर श्री जगत शिरोमणी सैन समाज परगना चाकसू से रवाना हुई। पदयात्रा रवानगी से पूर्व मंदिर परिसर में सैन समाज के लोग बडी संख्या में उपस्थिति हुए और संकीर्तन किया और इसके बाद ध्वज पूजन कर पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा में शामिल भक्तगण डी.जे. पर बज रहे भजनों की स्वर लहरियों पर नाचते गाते आगे बढ़े। पदयात्रा पिलीया, मदनपुरा, नाभावाला में रात्रि विश्राम करते हुए 23 सितम्बर को नारायणी माता धाम अलवर पहुॅचेगी जहॉ मन्दिर पर ध्वजा चढ़ाई जायेगी। 24 सितम्बर को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा जिसमें पदयात्री प्रसादी ग्रहण करेंगे। पदयात्रा रवानगी के दौरान समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण सैन, घासीलाल सैन, जंसीलाल झांपदा, सत्यनारायण सैन, बृजमोहन छांदेल, पदयात्रा समिति अध्यक्ष प्रहलाद सैन, मिडिया प्रभारी रामस्वरुप सैन, गिर्राज बापूगांव, विजयकुमार सैन, दीपक माधोगढ़, कविराज, सीताराम सैन सहित बडी संख्या में समाज के गणमान्य व युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here