पुलिया तोड़ डकाव में गिरी मैक्स, तीन लोगों की मौत

0
850

जयपुर (चाकसू)। चाकसू थाना अंतर्गत शीतला माता में पीर बाबा की मजार के पास डकाव पर बनी पुलिया में मैक्स गाड़ी पलटने से दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वही एक को गम्भीर हालात में जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में कमलेश रेगर निवासी कादेड़ा उम्र 30 साल व कृष्ण गुर्जर निवासी मुं दाहेड़ी कोटखावदा की मौके पर ही मौत हो गई। दोनो मृतकों के शवों को चाकसू मोर्चरी में रखवाया गया है । हादसे में घायल सद्दाम हुसैन निवासी वार्ड 17 चाकसू उम्र 25 साल को गम्भीर हालात में जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पालिका पार्षद कृष्ण बिहारी शर्मा ने बताया कि घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुँची ऐसे में वहाँ मौजूद लोगों ने मैक्स में सवार लोगो को पानी से निकालना शुरू किया। बाद में पुलिस के पहुँचने पर मैक्स में सवार अन्य लोगो की संभावना के चलते पानी मे तलाशी अभियान चलाया गया। डकाव में गिरी गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार पुलिया पर मिनी बस ने मैक्स को पीछे से टक्कर मारी जिसकी वजह से मैक्स असंतुलित होकर पुलिया तोड़ती हुई डकाव में जा गिरी। जानकारी के अनुसार मैक्स में तीन लोगों के ही सवार होने की बात सामने आई है। घटना के बाद मृतकों व घायल को चाकसू सेटेलाइट हॉस्पिटल लाया गया। हादसे की खबर फैलते ही हॉस्पिटल में सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गई। गौरतलब है कि जिस जगह हादसा हुआ वहाँ बहुत ही तंग पुलिया बनी हुई है और उसके दोनों ओर सीमेंट की हल्की रेलिंग लगी हुई है साथ ही नीचे करीब 25 फीट गहरा डकाव है जहाँ बारिश के मौसम में पानी भर जाता है। तंग पुलिया के चलते यहाँ पहले भी कई हादसे हो चुके है लेकिन अब तक प्रशासन ने इसकी चौड़ाई बढ़ाने और मजबूत पुलिया निर्माण पर कोई ध्यान नही दिया है। जब कभी हादसे में पुलिया क्षतिग्रस्त होती है तो प्रशासन द्वारा उसकी नाम मात्र की रिपेयरिंग कर कार्य की इति श्री कर ली जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here