मोबाईल से घर बैठे पहुॅचेगी सरकार की योजनाओं की जानकारी – विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा

0
523

जयपुर (कोटखावदा)। भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के अन्तर्गत कोटखावदा में मोबाइल वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पात्र परिवारों को मोबाईल फोन वितरित किये गये। कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की मंशा है कि हर सरकारी योजना की जानकारी गांव के लोगो तक घर बैठे आसानी से पहुॅचे ताकि किसी भी सरकारी योजना से पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे। विधायक बैरवा ने मोबाईल में मौजूद सेवाओं व वैद्यता की जानकारी देते हुए बताया कि मोबाईल का भुगतान सरकार द्वारा दो किश्तो में लाभार्थी को किया जायेगा। प्रथम किस्त फोन खरीदने के लिए व दूसरी किस्त उपभोक्ता द्वारा फोन पर सरकारी सेवाओं की मोबाइल एप डाउनलोड करने पर दी जायेगी जो सरकार द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में डाली जायेगी। योजना के तहत मोबाइल खरीदने के लिए 501 रुपये अमानता राशि उपभोक्ता को देनी होगी जो तीन साल बाद मोबाइल लौटाने पर वापस उपभोक्ता को लौटा दी जायेगी। फोन में 99 रुपये प्रतिमाह के छः रिचार्ज भी किये जायेंगे जिसमें उपभोक्ता को अनलिमिटेड कॉलिंग व तीन माह तक एक जीबी डाटा व अगले तीन माह में 512 एमबी डाटा तथा 600 एसएमएस प्रतिमाह की सुविधा मिलेगी। शिविर में मोबाइल वितरण को लेकर लोगो में काफी उत्साह नजर आया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, तहसीलदार कार्तिक मीणा, विकास अधिकारी कन्हैयालाल वर्मा सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here