जयपुर (चाकसू)। कस्बे के राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को पोषण माह (हर घर पोषण त्यौहार) के रुप में मनाया गया। चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. मुनेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 61 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच व दवा उपलब्ध करवाई गई साथ ही 6 महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी जांच करवाई गई। इस दौरान सभी गर्भवती महिलाओं को 50 ग्राम मुरमरे, 25 ग्राम चने का मिश्रण बनाकर दिया गया और दो-दो केले वितरित किये गये। मौजूद गर्भवती महिलाओं को पोषण, स्तनपान एवं शिशुओं की देखभाल की जानकारी भी चिकित्सकों द्वारा दी गई।