खेल को खेल की भावना से खेले – पूर्व विधायक प्रमिला कुंडारा

0
577

जयपुर (शिवदासपुरा)। खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और मन प्रसन्न रहता है, इसलिए खेल में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। खेल से हमारे बीच भाईचारा भी बढ़ता है लेकिन इसके लिए जरुरी है कि खेल को खेल की भावना से ही खेला जाये। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवदासपुरा में राज्य सरकार द्वारा जिला स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह पर यह बात बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रमिला कुंडारा ने कही। कुंडारा ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय 63 वीं कबड्डी खेल प्रतियोगिता 4 सितम्बर तक चलेगी जिसमें 118 टीमों के करीब 1500 युवा भाग लेंगे। चार दिन चलने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के भोजन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए भामाशाहों ने भरपूर सहयोग पदान किया है। इस दौरान जेएनएल के डॉ. आजम बेग बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि कैलाश मीना पूर्व सरपंच, अनिता बैरवा पूर्व सरपंच, रणजीत सैनी, गिर्राज बैरवा, हरिशंकर गौतम, अमित निमोड़िया, पूर्व पार्षद केदार शर्मा सहित बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here