टोंक. मालपुरा में कावड़ियों पर हुई पत्थर बाजी का शुक्रवार को लोग विरोध करने पहुंचे। इस दौरान भीड़ उग्र हो गई जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। हालात बिगडते देख दोपहर में कलेक्टर ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया। अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए शहर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पूरे शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात है। कलेक्टर ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। गौरतलब है कि बीसलपुर से मालपुरा आ रहे कावड़ यात्रियों पर गुरुवार शाम टोडा रोड पर समाज विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक हमला कर दिया गया था। इसमें 13 से ज्यादा कावड़ यात्री घायल हो गये थे। कावड़ियों पर हमले के विरोध में उग्र हुए लोगों ने जयपुर-केकड़ी मार्ग जाम कर दिया। भीड़ ने एंबुलेंस, पुलिस वाहन तथा रोडवेज बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। शहर में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली जानी थी, जिसे तनाव को देखते हुए स्थगित कर दिया गया, लेकिन कुछ हिंदू संगठन बिना सूचना के तिरंगा लेकर माठक चौक पहुंच गए और कावड़ियों पर हुए पथराव और मारपीट का विरोध करने लगे। हालात बिगडते देख पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। फिलहाल मालुपरा में स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है।