जयपुर (चाकसू)। कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा यानी बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुस्लिम समाज के लोग सुबह फजर कि नमाज के बाद बकरीद कि तय्यारी में लग गये, रंग बिरंगे परिधान पहनकर पैदल व विभिन्न साधनो से फागी रोड स्थित ईदगाह पहुचे। ईदगाह मे चीफ काजी मोहम्मद याकूब नागोरी ने 8 बजकर 20 मिन्ट पर ईदुल अजहा कि नमाज अदा करवायी वही पीर जलाल शाह दरगाह मस्जिद में हाफिज इलियास रजा कादरी ने सुबह 8 बजकर 30 मिन्ट पर नमाज अदा करवाई। नमाज के बाद खुतबा पडा गया अोर इसके बाद वतन में अमनो सलामती, भाईचारा, सौहार्द, सदभावना, देश कि तरक्की व गुनाओ की बख्शीश की दुआ मांगी। ईदुल अजहा की नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरो से गले मिलकर ईदुल अजहा की मुबारकबाद दी। मुस्लिम वक्फ कमेटी के सदर हाजी बुन्दु खाँ नाकेदार, मुस्लिम नौजवान कमेटी के सदर आमीन खान ने पालिका प्रशासन को ईदगाह में टेंट पानी सफाई की माकूल वयवस्था करवाने पर शुक्रिया अदा किया। ईदगाह में बच्चो ने जमकर खरीददारी भी की कई चीजो का लुत्फ उठाया इस अवसर पर बच्चे अपने बडो से ईदी लेना नही भूले। नमाज के बाद त्याग बलिदान विश्वास के रुप में अल्लाह कि राह में कुर्बानी का फर्ज घरो मे अदा किया ये सिलसिला अगले तीन दिनो तक चलेगा इस खास त्योहार पर मुस्लिम मोहल्लों में दिन भर दावतो का दौर चला अोर खास रौनक देखने को मिली। नमाज के बाद एसीपी चाकसू राजेंद्रसिंह नेन, थाना प्रभारी राजेश विधार्थी, तहसीलदार अनिल चौधरी, पूर्व नगरपालिका चैयरमेन राजेन्द्र गुर्जर, कांग्रेस नेता रितेश बेरवा, रामरतन सैनी, हीरालाल चंदेल आदि ने भी मुस्लिम समाज को ईदगाह पहुचकर मुबारकबाद पैश की। इस मौके पर मुस्लिम वक्फ कमेटी के चैयरमेन हाजी बुन्दु खाँ नागोरी, नायब सदर हाजी मोहम्मद वकील, सेक्रेटरी बुन्दु भाई, कैशियर मास्टर अख्तर साहब, पूर्व नगरपालिका चैयरमेन अब्दुल हमीद खोखर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शहजाद भाई नागोरी, सनवर भाई नागोरी, पार्षद मेहराज खान, मुस्लिम नौजवान कमेटी के अध्यक्ष आमीन खान, सचिव इरफान खत्री, इशाक भाई देशवाली, डाक्टर रफीक पठान, हाजी हमीदुल्ला, फखरुद्दीन, शमीम भाई नागोरी, तौसिफ अहमद, मुस्लिम महासभा जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष इकबाल भाटी, अहसान नागोरी, कालु नागोरी, वहीद मोहम्मद डीलर आदि ने लोगो को ईदुल अजहा कि मुबारकबाद दी।