मतदाता सूची में गलत दस्तावेजो से नाम जुडवाने पर होगी सख्त कार्यवाही: बी.एल.सिनसिनवार

0
925

जयपुर (चाकसू)। जिन मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष हो गई है अथवा ऐसे मतदाता जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नही जुड पाया है ऐसे मतदाताओं ने आज मतदान केन्द्रो पर आयोजित शिविर में जाकर अपना नाम जुडवाया। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बी एल सिनसिनवार के अनुसार आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ अपने सहयोगी के साथ सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सभी प्रकार के आवश्यक फार्मो एवं मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहे और नये मतदाताओं के नाम जोडने के साथ ही गलत नाम में संशोधन व मृत मतदाताओं के नाम काटने के आवेदन लिए गये। निर्वाचन अधिकारी बी एल सिनसिनवार ने सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल चोधरी के साथ अनेक मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और मौजूद बीएलओ को आवश्यक निर्देश भी दिए। सिनसिनवार ने सभी राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो से आग्रह किया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में बूथ लेवल एजेंट की मदद से अपने अपने मतदाताओं के नाम का सत्यापन करे। उन्होने आम जनता से अपील की है कि मतदाता सूची मे जिनका नाम एक से अधिक जगह दर्ज हैं वे अपना नाम एक जगह रखकर अन्य स्थान से हटाने का प्रार्थना पत्र भी बीएलओ को दे सकते हैं। एक ही मतदाता का नाम दो जगह होने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी जिसमें एक साल की सजा का प्रावधान है। उन्होने कहा कि कोई भी मतदाता गलत दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अपना नाम अगर दो जगह जुडवाता है तो राज्य निर्वाचन आयोग उस मतदाता के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here